Posts

Showing posts from July, 2021

कौन होगा कर्नाटक का अगला सीएम ?

Image
कर्नाटक में बड़ी सीयासी हल चल हुई है. लंबी खीचतीन के बाद आखिरकार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने पद इस्तीफा देने का एलान कर दिया है. कर्नाटक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा लंच के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. ये जानकारी खुद येदियुरप्पा ने दी है. येदियुरप्पा ने भावुक होकर कहा, मैने इस्तीफा देने का फैसला किया है. मैं लंच के बाद राज्यपाल से मुलाकत करूंगा. खास बात ये है कि आज येदियुरप्पा सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे हो गए हैं. सरकार की दुसरी वर्षगाठ पर येदियुरप्पा आलाकमान के आगे झुक गए. अब कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा आज शाम तक इसपर फैसला हो जाएगा. सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक के मए सीएम का फैसला सोमवार शाम तक हो जाएगा. उधर कर्नाटक सरकार में खान मंत्री मुर्गेश निराणी और संगठन मंत्री मुकंद दिल्ली आए हिए हैं मुर्गेश निराणी लिंगयात नेता भी हैं औऱ तीन बार से लगातार बगलाकोट की विग्ली सीट से विधायक हैं. हालांकि येदियुरप्पा राज्य के अगले सीएम के लिए गृह मंत्री बसवाराज बोम्मई के पक्ष में है. जबकी केंद्रीय नेतृत्व मुर्गेश निराणी और प्रह्लाद जोशी में से किसी को सीएम

भारत में कौन कर रहा है तालिबान का सपोर्ट ?

Image
  तालिबान एक इस्लामिक विचार धारा वाला संधठन है और आप ये तो जानते ही होंगे की तालिबान की विचार धारा क्या है. क्यों वो मासूमों के साथ मारकाट करता है और औरतों का उत्पीड़न करता है. अगर नहीं पता तो हम आपको बता तें हैं. तालिबान क्या चाहता है अगर इसको कम शब्दों में बताया जाय तो बात ऐसी ही तालिबान एक कट्टर इस्लामिक सोच वाले लोग हैं वो चाहते हैं की सब कुछ बिलकुल पहले जैसा हो जाए बिलकुल वैसा जब वो औरतों को अपना गुलाम बनाकर रखते थे और जब मन चाहता था किसी भी औरत या लड़की को उठा ले जाते थे और बलातकार करते थे. तालिबानीयों को नहीं पसंद की इस्लाम को मानने वाले मॉर्डन जामाने के तौर तरीके से रहें.   तालिबान की इस्लामिक विचार धारा से सबसे ज्यादा दुख औरतो , लड़कीयों और बच्चियों को झेलना पड़ता है. आखिर इन आतंकवादीयों को भारत में कौन सपोर्ट कर रहा है. हम आपको बताना चाहते हैं भारत में कोरोना के अलावा एक फेक सैकलूरिस्म नाम की बिमारी बुरी तरह फैल चुकी है. भारत में कुछ लोग ऐसे हैं जो कहते तो हैं कि वो जाती धर्म का समर्थन नहीं करते लिकेन फिर भी जब इस्लामिक आतंकवाद पे बात आती है तो उनके मुंह से कुछ नहीं निकलत