Posts

Showing posts from August, 2021

कैलाश विजयवर्गीय की वजह से महाकाल मंदिर में हुए पूजारी नाराज़ , पुजारियों को गेट पर ही रोका

Image
महाकाल मंदिर में कैलाश वियजर्वगीय कि वजह से भस्म आरती आधा गंटा लेट हो गई. बीजेपी नेती कैलाश विजयर्वगीय, उनके बेटे आकाश विधायक और बीजेपी विधायक रमेश मंदोला की वजह से शुक्रवार को उज्जेन स्थित महाकाल मंदिर में हंगामा हो गया. इसके चलते भस्म आरती में देरी हो गई. तीनों नेता शुक्रवार सुबह माहाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे और उनके आते ही मंदिर प्रशासन नें मंदिर के सभी गेट बंग कर दिए. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए थे. सुबह 4 बजे भस्म आरती करने जब मख्य पुजारी अजय दुसरे पुजारी गेट नंबर 4 पर पहुंचे तो उन्हें वहीं रोक दिया गया. इसके कुछ देर बाद आघे जाने दिया तो सुर्यमुखी द्वार पर उन्हें फिर से रोक दिया गया. पुजारी अजय ने वाणिज्यिक कर अधिकारी दिनेश जैयसवाल से रोकने की वजह पूछी वे बहस करने लगे. इसी बीच पूजारियों ने सभा मंडप में कैलाश विजयवर्गीय के साथ आकाश और रमेंश मंदोला को देखा तो वे भड़ेक गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. पूजारियों ने हंगामा करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री से शिकायत करंगे. भस्म आरती में 1 साल से श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं मिल रही है. पुजारियों में हंगामें को लेक

अफगानिस्तान में तालिबान का पूरा कब्जा !

Image
सोशल मीडिया पर एक वीडीयो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे ये देखा जा सकता है कि एख बच्चे की लाश पड़ी है और उसकी बहन उसे जमाने की कोशिश कर रही है. अफगानिस्तान का यह वीडियो वहां का हालात बयां कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह अफगानिस्तान में तालिबान का अल्हा के नाम पर खूनी खेल चल रहा है. तालिबान और अफगान सरकारी सैन्यबलों के बीच भीषण युद्ध चल रहा है. तालिबान ने देश के बाहरी हिस्सों पर कब्जे के बाद अब प्रांतों की राजधानियों की ओर बड़ना शुरू कर दिया है. बीते 5 दिनों में तालिबान ने पांच प्रांतिय राजधानियों पर कब्जा कर लिया और ये सभी शहर अपने ही प्रांतो की राजधानियां है. दक्षिण में ईरान की सीमा से लगे निमरोज प्रांत की राजधानी शबरघान पर भी भीषण लड़ाई के बाद तालिबान का कब्जा होलगया है. फिलहाल देश के 80 % हिस्से पर या तो तालिबान का कब्जा है या अधिक कब्जा पाने के लिए तालिबान खूनी लड़ाई लड़ रहा है. तालिबान के खौफ से आम नागरिक भाग कर काबुल पहुंच रहे हैं. काबुल में मौजूद राजनीतिक कार्यकर्ता हासीबुल्लाह तरीन कहतें हैं कि अफगानिस्तान में इस मसय पूरी तरह युद्ध की स्थिति है. सिर्फ