अफगानिस्तान में तालिबान का पूरा कब्जा !

सोशल मीडिया पर एक वीडीयो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे ये देखा जा सकता है कि एख बच्चे की लाश पड़ी है और उसकी बहन उसे जमाने की कोशिश कर रही है. अफगानिस्तान का यह वीडियो वहां का हालात बयां कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह अफगानिस्तान में तालिबान का अल्हा के नाम पर खूनी खेल चल रहा है.

तालिबान और अफगान सरकारी सैन्यबलों के बीच भीषण युद्ध चल रहा है. तालिबान ने देश के बाहरी हिस्सों पर कब्जे के बाद अब प्रांतों की राजधानियों की ओर बड़ना शुरू कर दिया है. बीते 5 दिनों में तालिबान ने पांच प्रांतिय राजधानियों पर कब्जा कर लिया और ये सभी शहर अपने ही प्रांतो की राजधानियां है. दक्षिण में ईरान की सीमा से लगे निमरोज प्रांत की राजधानी शबरघान पर भी भीषण लड़ाई के बाद तालिबान का कब्जा होलगया है. फिलहाल देश के 80 % हिस्से पर या तो तालिबान का कब्जा है या अधिक कब्जा पाने के लिए तालिबान खूनी लड़ाई लड़ रहा है.

तालिबान के खौफ से आम नागरिक भाग कर काबुल पहुंच रहे हैं.

काबुल में मौजूद राजनीतिक कार्यकर्ता हासीबुल्लाह तरीन कहतें हैं कि अफगानिस्तान में इस मसय पूरी तरह युद्ध की स्थिति है. सिर्फ दूर के प्रांतों मे ही नहीं, बल्कि काबुल के आसपास भी युद्ध चल रहा है. कुंदूज में भीषण लड़ाई चल रही है. सैन्य बलों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. तालिबान भारी हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है. वो कुंदूज प्रांत और आसपास के कई प्रांतों पर कब्जा करना चाहते हैं. कुंदूज से आम नागरीक भाग रहे हैं. वहीं मीडिया भी काम नहीं कर पा रही है. मेरे कई परिचित वहां से भागकर आज ही काबुल पहुंच हैं

तलिबान ने ड्रग तस्करी रूट पर भी कब्जा कर लिया है, ड्रग बेचना तालिबान की आय का प्रमुख स्त्रोत है. नाम न छापने की शर्त पर अफगान सियासत के एक विशेषज्ञ ने हमें तालिबान के आगे बढ़ने के मायने समझाते हुए बताया की पारंपरिक रूप से तालिबीन क् गढ़ रह् उत्तरी अफगानिस्तान के सबसे अङम शहर कुंदूज पर तालिबीन ने अपना कब्जा कर लिया है. कुंदूज पर कबजा करना तालिबान की सबसे बड़ी जीत है. अफगानिस्तान को मध्य एशिया से जोड़ने रास्ते पर पड़ने वाला ये शहर ड्रग तस्करी के रूट पर पड़ता है. अफगानिस्तान से यूरोप जाने वाली अफीम और हेरोइन यहीं से होकर गुजरती है. इस शहर पर कब्जे का मतलब है कि तालिबान के पास एक बड़ा आय का स्त्रोत भी आ जाएगा.

तालिबान इससे पहले साल 2015 और 2016 में भी कुछ समय के लिए कुंदूज पर कब्जा कर चुका है, लेकिन तब वो अपना नियंत्रण बरकार नहीं रखा पाया था. अफगान बलों के सामने सबसे बड़ी चुनौती कुंदूज से तालिबान को खदेड़ने होगा. अगर वह वहां लंबे समय तक काबिज रहा तो उसके पास आय का एख नया स्त्रोत विकसित हो जाएगा, जो अफगान सरकार के लिए मुश्किल खड़ी करेगा.

Comments

Popular posts from this blog

भारत में कौन कर रहा है तालिबान का सपोर्ट ?

यूपी में कब होंगे युनाव ?, चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं बड़ी बातें

कौन होगा कर्नाटक का अगला सीएम ?