Posts

Showing posts from December, 2021

यूपी में कब होंगे युनाव ?, चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं बड़ी बातें

Image
UP विधानसभा चुनाव : चुनाव आयोग ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेस की, जिसमें आयोग ने संकेत दिए की राजय में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 5 जनवरी के बाद होगा। चुनाव आयोग ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेस की, जिसमें आयोग ने संकेत दिए कि राज्य में विधानसभा चुवान की तारीख का एलान 5 जनवरी के बाद होगा, फाइनल वोटर लिस्ट भी 5 जनवरी को ही आएगी। चुनाव आयोग ने वोटिंग टाइम भी एक घंटे बड़ा दिया है। पहले यपी में वोटिंग सुबह 8 बजे से 5 बजे तक होती थी। लेकिन अब 6 बजे तक होगी। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कही ये बड़ी बातें 1. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा, 80 वर्ष से अधिक आयू वाले मतदाता, कोरोना संक्रमित मतदाता और दिव्यांग मतदाताओँ को गर पर ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी. 2. आयोग ने कहा हमने राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की थी. राजनीतिक पार्टियों की मांग ही कि समय पर चुवान करवया जाए। रैलियों में नफरती भाषण व रैलियों में ही रही भीड़ पर भी कुछ दलों ने चिंता जताई है। पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में महिला बूथकर्मी की भी मांग की गई है। 3. 2017 में मतदान का प्रतिशत 61 %   था, जो लोकसभा चुना

लखीमपुर हिंसा में बड़ा खुलासा, मंत्री के बेटे ने ही किसानों को मारा !

Image
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई हिंसा को SIT ने सोची समझीस जिश बताया है। SIT के जांच अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। कोर्ट ने केंद्रिय गृह राज्य मंत्री अज मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू समेत 14 आरोपियों को कोर्ट में तलब किया है। माना जा रहा है कि कोर्ट SIT को इस मामले में धाराएं बढ़ाने की अनुमति दे सकता है। इसके बाद मंत्री के बेटे सहित बाकी आरोपियों पर हत्या और आपराधिक षडयंतच्र का मुकदमा चलेगा।  मानू के पिता अजय मिश्रा को जैसे ही बेटी पर धाराएं बढ़ाने की खबर मिली, वे दोपहर को 12 बजे जेल पहुंच गए। उन्होंने बेटे को ढांढस बंधाया । इस दौरान वो मीडिया के सवालों से भी बचते नजर आए। मोनू समेत सभी 14 आरोपियों को आज CGM कोर्ट में पेश होना था। लेकिन दोपहर तक कोई भी आरोपी न्यायालय नहीं पहुंचा। केंद्रिय गृह मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा मोनू समेत 14 आरोपियों के विरुद्ध पहले धारा 279,338,304 ए के कहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के बाद इसे SIT ने सोची-सझी साजिश बताया। अब जांच एजेंसी ने धारा 307,326,34,120B,147,148,149,3/25/30 के तहत मुकदमा