यूपी में कब होंगे युनाव ?, चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं बड़ी बातें



UP विधानसभा चुनाव: चुनाव आयोग ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेस की, जिसमें आयोग ने संकेत दिए की राजय में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 5 जनवरी के बाद होगा।

चुनाव आयोग ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेस की, जिसमें आयोग ने संकेत दिए कि राज्य में विधानसभा चुवान की तारीख का एलान 5 जनवरी के बाद होगा, फाइनल वोटर लिस्ट भी 5 जनवरी को ही आएगी। चुनाव आयोग ने वोटिंग टाइम भी एक घंटे बड़ा दिया है। पहले यपी में वोटिंग सुबह 8 बजे से 5 बजे तक होती थी। लेकिन अब 6 बजे तक होगी।

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कही ये बड़ी बातें

1. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा, 80 वर्ष से अधिक आयू वाले मतदाता, कोरोना संक्रमित मतदाता और दिव्यांग मतदाताओँ को गर पर ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी.

2. आयोग ने कहा हमने राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की थी. राजनीतिक पार्टियों की मांग ही कि समय पर चुवान करवया जाए। रैलियों में नफरती भाषण व रैलियों में ही रही भीड़ पर भी कुछ दलों ने चिंता जताई है। पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में महिला बूथकर्मी की भी मांग की गई है।

3. 2017 में मतदान का प्रतिशत 61%  था, जो लोकसभा चुनाव के समय में घट कर 59% हो गया था। वोटिंग % घटना चिंता का विषय है।

4. राज्य में अब तक मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है। अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता के वास्तविक आंकड़े आएंगे। अतिम प्रकाशन के बाद भी अगर किसी का नाम ना आए तो क्लेम कर सकते हैं।

5. SSR 2022 के अनुसार अबतक 52.8 लाख नए मतदाताओं को शामिल किया गया है। इसमें 23.92 लाख पुरुष और 28.86 लाख महिला मतदाता हैं। 18-19 आयू वर्ग के 19.89 लाख मतदाता हैं।

6. CEC ने कहा कि फ्रंटलाइन पोलिंग वर्कस फुली वैक्सीनेटेड होंगे और यह निर्देश जारी किए गए हैं। कि राज्य में हर किसी को कम से कम एक डोज लगी हो।

7. उन्होंने कहा, यूपी के आधिकारियों ने हमें बताया है कि 50 प्रतिशत आबादी फुली वैक्सीनेटेड है और राज्य में अब तक सिर्फ 4 केस ओमिक्रो के मिले हैं।

8. इलाहाबाद हई कोर्ट ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव रैली बैन करने को भी अनुरोध किया था। इसके बाद चुनावी टीम ने यूपी का दौरा किया था।

9. उत्तर प्रदेश के अलावा 2022 की शुरुवात में गोवा,पंजाब,मणिपुर और उत्तराखंड में चुवान होने हैं।

Comments

Popular posts from this blog

भारत में कौन कर रहा है तालिबान का सपोर्ट ?

कौन होगा कर्नाटक का अगला सीएम ?