Posts

Showing posts from January, 2022

UP election 2022: यूपी में किस पार्टी का होगा राज तलिक ? , इस दिन होंगे यूपी में चुनाव

Image
  चुवान आयोग ने उत्तर प्रदेश के लिए चुनावी तारीखों का एलान कर दिया है. यूपी में 403 सीटों सात चरणों ( 7 Phase ) में मदतान कराएं जाएंगे पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ( Sushil Chandra ) ने तारीखों का एलान किया. 10 मार्च को वोटों की गिनती के साथ नतीजों का एलान हो जाएगा. चुवान की तारीखों के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. चुवान के दौरान कोरोना गाइडलाइंस ( Corona Guidelines )  को सेकर भी साख निर्देश दिए गए हैं। पहला चरण   - 10 फरवरी     ( 58 सीटों पर वोटिंग) दूसरा चरण   - 14 फरवरी     ( 55 सीटों पर वोटिंग) तीसरा चरण - 20 फरवरी     ( 59 सीटों पर वोटिंग) चौथा चरण    - 23 फरवरी     ( 60 सीटों पर वोटिंग) पांचवां चरण - 27 फरवरी     ( 60 सीटों पर वोटिंग) छठा चरण     - 3 मार्च          ( 57 सीटों पर वोटिंग) सातवां चरण - 7 मार्च          ( 54 सीटों पर वोटिंग) यूपी में इस दिन खत्म होगा विधानसभा का कार्यकाल यूपी मे अभी बीजेपी सरकार है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को खत्म हो रहा है। ऐसे में 14 म