UP election 2022: यूपी में किस पार्टी का होगा राज तलिक ? , इस दिन होंगे यूपी में चुनाव

 


चुवान आयोग ने उत्तर प्रदेश के लिए चुनावी तारीखों का एलान कर दिया है. यूपी में 403 सीटों सात चरणों ( 7 Phase ) में मदतान कराएं जाएंगे पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ( Sushil Chandra ) ने तारीखों का एलान किया. 10 मार्च को वोटों की गिनती के साथ नतीजों का एलान हो जाएगा. चुवान की तारीखों के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. चुवान के दौरान कोरोना गाइडलाइंस ( Corona Guidelines )  को सेकर भी साख निर्देश दिए गए हैं।

पहला चरण  - 10 फरवरी    (58 सीटों पर वोटिंग)

दूसरा चरण  - 14 फरवरी    (55 सीटों पर वोटिंग)

तीसरा चरण - 20 फरवरी    (59 सीटों पर वोटिंग)

चौथा चरण   - 23 फरवरी    (60 सीटों पर वोटिंग)

पांचवां चरण - 27 फरवरी    (60 सीटों पर वोटिंग)

छठा चरण    - 3 मार्च         (57 सीटों पर वोटिंग)

सातवां चरण - 7 मार्च         (54 सीटों पर वोटिंग)

यूपी में इस दिन खत्म होगा विधानसभा का कार्यकाल

यूपी मे अभी बीजेपी सरकार है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को खत्म हो रहा है। ऐसे में 14 मई से पहले यूपी विधानसभा और नई सरकार के घठन की प्रक्रिया पूरी होनी है. उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें है। इससे पहले यूपी में विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च के महीने में साल 2017 में हुआ था। 2017 में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए 325 सीटें जीतकर सरकार बनाने में कामयाब हुआ था. प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च  2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लीथी. मुख्यमंत्री पद योगी आदित्यनाथ बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने यूपी में पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है.

कौन जीतेगी यूपी का ताज़

यूपी में तीन मुख्य पार्टीयां हैं बीजेपी, एसपी, बीएसपी चौथी पार्टी कांग्रेस भी है लेकिन यूपी के चुनावी मौहल में कांग्रेस के पैर जमाने की संभावनाएं काफी कम हैं. चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सभी पार्टीयों की धड़कने बढ़ गई हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि इस बार का उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुवान किसी भी दल के लिए आसान नहीं है।

साल 2017 के नतीजे कुछ इस प्रकार थे

यूपी में कुल सीट- 403, बहुमत का आंकड़ा-202
 
बीजेपी-  325
एसपी-  47
बीएसपी- 19
कांग्रेस-  7
अन्य- 5

Comments

Popular posts from this blog

भारत में कौन कर रहा है तालिबान का सपोर्ट ?

यूपी में कब होंगे युनाव ?, चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं बड़ी बातें

कौन होगा कर्नाटक का अगला सीएम ?