Posts

UP election 2022: यूपी में किस पार्टी का होगा राज तलिक ? , इस दिन होंगे यूपी में चुनाव

Image
  चुवान आयोग ने उत्तर प्रदेश के लिए चुनावी तारीखों का एलान कर दिया है. यूपी में 403 सीटों सात चरणों ( 7 Phase ) में मदतान कराएं जाएंगे पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ( Sushil Chandra ) ने तारीखों का एलान किया. 10 मार्च को वोटों की गिनती के साथ नतीजों का एलान हो जाएगा. चुवान की तारीखों के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. चुवान के दौरान कोरोना गाइडलाइंस ( Corona Guidelines )  को सेकर भी साख निर्देश दिए गए हैं। पहला चरण   - 10 फरवरी     ( 58 सीटों पर वोटिंग) दूसरा चरण   - 14 फरवरी     ( 55 सीटों पर वोटिंग) तीसरा चरण - 20 फरवरी     ( 59 सीटों पर वोटिंग) चौथा चरण    - 23 फरवरी     ( 60 सीटों पर वोटिंग) पांचवां चरण - 27 फरवरी     ( 60 सीटों पर वोटिंग) छठा चरण     - 3 मार्च          ( 57 सीटों पर वोटिंग) सातवां चरण - 7 मार्च          ( 54 सीटों पर वोटिंग) यूपी में इस दिन खत्म होगा विधानसभा का कार्यकाल यूपी मे अभी बीजेपी सरकार है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को खत्म हो रहा है। ऐसे में 14 म

यूपी में कब होंगे युनाव ?, चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं बड़ी बातें

Image
UP विधानसभा चुनाव : चुनाव आयोग ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेस की, जिसमें आयोग ने संकेत दिए की राजय में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 5 जनवरी के बाद होगा। चुनाव आयोग ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेस की, जिसमें आयोग ने संकेत दिए कि राज्य में विधानसभा चुवान की तारीख का एलान 5 जनवरी के बाद होगा, फाइनल वोटर लिस्ट भी 5 जनवरी को ही आएगी। चुनाव आयोग ने वोटिंग टाइम भी एक घंटे बड़ा दिया है। पहले यपी में वोटिंग सुबह 8 बजे से 5 बजे तक होती थी। लेकिन अब 6 बजे तक होगी। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कही ये बड़ी बातें 1. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा, 80 वर्ष से अधिक आयू वाले मतदाता, कोरोना संक्रमित मतदाता और दिव्यांग मतदाताओँ को गर पर ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी. 2. आयोग ने कहा हमने राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की थी. राजनीतिक पार्टियों की मांग ही कि समय पर चुवान करवया जाए। रैलियों में नफरती भाषण व रैलियों में ही रही भीड़ पर भी कुछ दलों ने चिंता जताई है। पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में महिला बूथकर्मी की भी मांग की गई है। 3. 2017 में मतदान का प्रतिशत 61 %   था, जो लोकसभा चुना

लखीमपुर हिंसा में बड़ा खुलासा, मंत्री के बेटे ने ही किसानों को मारा !

Image
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई हिंसा को SIT ने सोची समझीस जिश बताया है। SIT के जांच अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। कोर्ट ने केंद्रिय गृह राज्य मंत्री अज मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू समेत 14 आरोपियों को कोर्ट में तलब किया है। माना जा रहा है कि कोर्ट SIT को इस मामले में धाराएं बढ़ाने की अनुमति दे सकता है। इसके बाद मंत्री के बेटे सहित बाकी आरोपियों पर हत्या और आपराधिक षडयंतच्र का मुकदमा चलेगा।  मानू के पिता अजय मिश्रा को जैसे ही बेटी पर धाराएं बढ़ाने की खबर मिली, वे दोपहर को 12 बजे जेल पहुंच गए। उन्होंने बेटे को ढांढस बंधाया । इस दौरान वो मीडिया के सवालों से भी बचते नजर आए। मोनू समेत सभी 14 आरोपियों को आज CGM कोर्ट में पेश होना था। लेकिन दोपहर तक कोई भी आरोपी न्यायालय नहीं पहुंचा। केंद्रिय गृह मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा मोनू समेत 14 आरोपियों के विरुद्ध पहले धारा 279,338,304 ए के कहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के बाद इसे SIT ने सोची-सझी साजिश बताया। अब जांच एजेंसी ने धारा 307,326,34,120B,147,148,149,3/25/30 के तहत मुकदमा

Up Election 2022: भाजपा को हराने के लिए इस नेता ने उठाया बड़ा कदम

Image
  यूपी में भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष पूरा ज़ोर लगा रहा है। यूपी भारत का वो राज्य हैं जिसमें सबसे ज्यादा यानी 403 विधानसभा सीटें है। पूरे भारत में यूपी ही ऐसा राज्य है जहां 404 विधानसभा सदस्य हैं। भारतीय अनुछेद 12 के अनुसार विधानसभा में 500 से अधिक और 60 से कम सदस्य नहीं हो सकते। उत्तर प्रदेश के होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है, लेकिन अगर एक अंदाजा लगाया जाए तो यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 में फरवरी से मार्च में होंगे, 2017 में निर्वाचित वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में ये साफ हो जाता है की यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में फरवरी से मार्च के माहीने में होगें.  आखिर किस पार्टी के सर सजेगा यूपी का ताज ? पहले ये जान लेना जरूरी है यूपी में कौनसी पार्टी का चेहरा बड़े विपक्ष के रूप सामने आ रहा है। समाजवादी पार्टी विपक्ष के रूप में यूपी में एक बड़ी भूमीका निभा रहा है. वहीं खबरों की माने तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अधयक्ष अखिलेश यादव ने आरएलडी समेत कई ऐसी पार्टियों के साथ गठबंधन किया है जो सिधा समाजवादी पार्टी को दलित सम

कैलाश विजयवर्गीय की वजह से महाकाल मंदिर में हुए पूजारी नाराज़ , पुजारियों को गेट पर ही रोका

Image
महाकाल मंदिर में कैलाश वियजर्वगीय कि वजह से भस्म आरती आधा गंटा लेट हो गई. बीजेपी नेती कैलाश विजयर्वगीय, उनके बेटे आकाश विधायक और बीजेपी विधायक रमेश मंदोला की वजह से शुक्रवार को उज्जेन स्थित महाकाल मंदिर में हंगामा हो गया. इसके चलते भस्म आरती में देरी हो गई. तीनों नेता शुक्रवार सुबह माहाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे और उनके आते ही मंदिर प्रशासन नें मंदिर के सभी गेट बंग कर दिए. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए थे. सुबह 4 बजे भस्म आरती करने जब मख्य पुजारी अजय दुसरे पुजारी गेट नंबर 4 पर पहुंचे तो उन्हें वहीं रोक दिया गया. इसके कुछ देर बाद आघे जाने दिया तो सुर्यमुखी द्वार पर उन्हें फिर से रोक दिया गया. पुजारी अजय ने वाणिज्यिक कर अधिकारी दिनेश जैयसवाल से रोकने की वजह पूछी वे बहस करने लगे. इसी बीच पूजारियों ने सभा मंडप में कैलाश विजयवर्गीय के साथ आकाश और रमेंश मंदोला को देखा तो वे भड़ेक गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. पूजारियों ने हंगामा करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री से शिकायत करंगे. भस्म आरती में 1 साल से श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं मिल रही है. पुजारियों में हंगामें को लेक

अफगानिस्तान में तालिबान का पूरा कब्जा !

Image
सोशल मीडिया पर एक वीडीयो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे ये देखा जा सकता है कि एख बच्चे की लाश पड़ी है और उसकी बहन उसे जमाने की कोशिश कर रही है. अफगानिस्तान का यह वीडियो वहां का हालात बयां कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह अफगानिस्तान में तालिबान का अल्हा के नाम पर खूनी खेल चल रहा है. तालिबान और अफगान सरकारी सैन्यबलों के बीच भीषण युद्ध चल रहा है. तालिबान ने देश के बाहरी हिस्सों पर कब्जे के बाद अब प्रांतों की राजधानियों की ओर बड़ना शुरू कर दिया है. बीते 5 दिनों में तालिबान ने पांच प्रांतिय राजधानियों पर कब्जा कर लिया और ये सभी शहर अपने ही प्रांतो की राजधानियां है. दक्षिण में ईरान की सीमा से लगे निमरोज प्रांत की राजधानी शबरघान पर भी भीषण लड़ाई के बाद तालिबान का कब्जा होलगया है. फिलहाल देश के 80 % हिस्से पर या तो तालिबान का कब्जा है या अधिक कब्जा पाने के लिए तालिबान खूनी लड़ाई लड़ रहा है. तालिबान के खौफ से आम नागरिक भाग कर काबुल पहुंच रहे हैं. काबुल में मौजूद राजनीतिक कार्यकर्ता हासीबुल्लाह तरीन कहतें हैं कि अफगानिस्तान में इस मसय पूरी तरह युद्ध की स्थिति है. सिर्फ

कौन होगा कर्नाटक का अगला सीएम ?

Image
कर्नाटक में बड़ी सीयासी हल चल हुई है. लंबी खीचतीन के बाद आखिरकार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने पद इस्तीफा देने का एलान कर दिया है. कर्नाटक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा लंच के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. ये जानकारी खुद येदियुरप्पा ने दी है. येदियुरप्पा ने भावुक होकर कहा, मैने इस्तीफा देने का फैसला किया है. मैं लंच के बाद राज्यपाल से मुलाकत करूंगा. खास बात ये है कि आज येदियुरप्पा सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे हो गए हैं. सरकार की दुसरी वर्षगाठ पर येदियुरप्पा आलाकमान के आगे झुक गए. अब कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा आज शाम तक इसपर फैसला हो जाएगा. सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक के मए सीएम का फैसला सोमवार शाम तक हो जाएगा. उधर कर्नाटक सरकार में खान मंत्री मुर्गेश निराणी और संगठन मंत्री मुकंद दिल्ली आए हिए हैं मुर्गेश निराणी लिंगयात नेता भी हैं औऱ तीन बार से लगातार बगलाकोट की विग्ली सीट से विधायक हैं. हालांकि येदियुरप्पा राज्य के अगले सीएम के लिए गृह मंत्री बसवाराज बोम्मई के पक्ष में है. जबकी केंद्रीय नेतृत्व मुर्गेश निराणी और प्रह्लाद जोशी में से किसी को सीएम