कौन होगा कर्नाटक का अगला सीएम ?


कर्नाटक में बड़ी सीयासी हल चल हुई है. लंबी खीचतीन के बाद आखिरकार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने पद इस्तीफा देने का एलान कर दिया है. कर्नाटक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा लंच के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. ये जानकारी खुद येदियुरप्पा ने दी है. येदियुरप्पा ने भावुक होकर कहा, मैने इस्तीफा देने का फैसला किया है. मैं लंच के बाद राज्यपाल से मुलाकत करूंगा.

खास बात ये है कि आज येदियुरप्पा सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे हो गए हैं. सरकार की दुसरी वर्षगाठ पर येदियुरप्पा आलाकमान के आगे झुक गए. अब कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा आज शाम तक इसपर फैसला हो जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक के मए सीएम का फैसला सोमवार शाम तक हो जाएगा. उधर कर्नाटक सरकार में खान मंत्री मुर्गेश निराणी और संगठन मंत्री मुकंद दिल्ली आए हिए हैं मुर्गेश निराणी लिंगयात नेता भी हैं औऱ तीन बार से लगातार बगलाकोट की विग्ली सीट से विधायक हैं. हालांकि येदियुरप्पा राज्य के अगले सीएम के लिए गृह मंत्री बसवाराज बोम्मई के पक्ष में है. जबकी केंद्रीय नेतृत्व मुर्गेश निराणी और प्रह्लाद जोशी में से किसी को सीएम बनाना चाहता हैं. मुर्गेश इसमें फ्रंट रनर हैं वह आरएसएश के नजदीक है और लिंगायत चेहरा हैं. 


Comments

Popular posts from this blog

भारत में कौन कर रहा है तालिबान का सपोर्ट ?

यूपी में कब होंगे युनाव ?, चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं बड़ी बातें