कैलाश विजयवर्गीय की वजह से महाकाल मंदिर में हुए पूजारी नाराज़ , पुजारियों को गेट पर ही रोका



महाकाल मंदिर में कैलाश वियजर्वगीय कि वजह से भस्म आरती आधा गंटा लेट हो गई. बीजेपी नेती कैलाश विजयर्वगीय, उनके बेटे आकाश विधायक और बीजेपी विधायक रमेश मंदोला की वजह से शुक्रवार को उज्जेन स्थित महाकाल मंदिर में हंगामा हो गया. इसके चलते भस्म आरती में देरी हो गई. तीनों नेता शुक्रवार सुबह माहाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे और उनके आते ही मंदिर प्रशासन नें मंदिर के सभी गेट बंग कर दिए. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए थे.

सुबह 4 बजे भस्म आरती करने जब मख्य पुजारी अजय दुसरे पुजारी गेट नंबर 4 पर पहुंचे तो उन्हें वहीं रोक दिया गया. इसके कुछ देर बाद आघे जाने दिया तो सुर्यमुखी द्वार पर उन्हें फिर से रोक दिया गया. पुजारी अजय ने वाणिज्यिक कर अधिकारी दिनेश जैयसवाल से रोकने की वजह पूछी वे बहस करने लगे. इसी बीच पूजारियों ने सभा मंडप में कैलाश विजयवर्गीय के साथ आकाश और रमेंश मंदोला को देखा तो वे भड़ेक गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. पूजारियों ने हंगामा करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री से शिकायत करंगे.

भस्म आरती में 1 साल से श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं मिल रही है.

पुजारियों में हंगामें को लेकर मंदिर प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वहीं पुजारियं का कहना है कि फिलहाल उनके अलावा किसी और को गर्भगृह मे जाने की इजाजत नहीं है. ऐसे में नेताओं को किसके आदेश पर गर्भगृह मे जाने दिया, इसकी जांच कराई जाए, आपको बता दे कोरोना प्रोटोकॉल के चलते भस्म आरती में श्रंद्धालुओं की एंट्री एक  साल से बंद है. कैलाश विजयवर्गीय और दूसरे नेता दर्शन करने के बाद मंदिर के धर्मशाला गेट से निकल रहे थे . इस दौरान पत्रकारों ने भस्म आरती मे देरी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

 

 


Comments

Popular posts from this blog

भारत में कौन कर रहा है तालिबान का सपोर्ट ?

यूपी में कब होंगे युनाव ?, चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं बड़ी बातें

कौन होगा कर्नाटक का अगला सीएम ?